बरेली। क्यारा मे दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा महोत्सव पूर्व माध्यमिक विद्यालय क्यारा के नवनिर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम शुरु हो गया है। ब्लॉक प्रमुख अरविंद सिंह चौहान एवं बीडीओ ओमप्रकाश मां शारदे के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। बीईओ भानुशंकर गंगवार ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कंदरपुर की छात्राओं के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाया। ब्लाक प्रमुख ने कहा कि खेलों के द्वारा ही हमारे शरीर एवं मानसिक संवेदनाओं का सर्वांगीण विकास होता है। प्राथमिक स्तर की 50, 100, 200 मीटर बालिका वर्ग मे मोहिनी, लक्ष्मी, काजल प्रथम रही। 100, 200, 400 मीटर बालक वर्ग मे अंकुर, नितिन, अजीत प्रथम स्थान पर रहे। लंबी कूद बालिका व बालक वर्ग मे प्राथमिक विद्यालय जल्लापुर की अंशु ने प्रथम स्थान व प्राथमिक विद्यालय करेली प्रथम के फराह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग प्राथमिक स्तर खो-खो प्रतियोगिता मे प्राथमिक विद्यालय चनेहटी की कनक एंड पार्टी विजेता और बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता मे प्राथमिक विद्यालय सिमरा की खुशशांत एंड पार्टी विजेता रही। कबड्डी बालक व बालिका वर्ग में प्राथमिक विद्यालय अहियापुर व प्राथमिक विद्यालय चनेहटी की टीम विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विनोद कुमार शर्मा एवं सुंदरलाल सागर ने किया। समस्त शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों की गरिमामई उपस्थिति में खंड शिक्षा अधिकारी भानु शंकर गंगवार ने सभी विजेताओं प्रतिभागियों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। शिक्षिका डॉ. नीतू अग्रवाल के नेतृत्व में रितु गुप्ता, कल्पना शर्मा, विमला देवी एवं सपना वर्मा ने खेल संबंधी आकर्षक रंगोली मैदान में बनाई जो सभी के आकर्षण का केंद्र रही। ब्लॉक खेल शिक्षक महावीर प्रसाद व राखी सक्सेना, धर्मेंद्र पटेल और समस्त खेल अनुदेशकों द्वारा खेलों के आयोजन मे अपना पूर्ण योगदान दिया।।
बरेली से कपिल यादव