मध्यप्रदेश /आगर मालवा- जिला प्रशासन एवं जिला पंचायत के सहयोग से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा गुरूवार को नेहरू शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर में कौशल एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में विभिन्न सेक्टर की 13 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर 432 शिक्षित बेरोजगारों का रोजगार हेतु प्रारंभिक चयन करते हुए 128 को लेटर ऑफ इन्टेंट प्रदान किये गए। मेले में 569 बेरोजगार युवाओं ने उपस्थित होकर रोजगार हेतु पंजीयन करवाया गया।
कौशल एवं रोजगार मेले के आयोजन में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुसनेर, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र आगर, माटीकला बोर्ड, नगरीय अजीविका मिशन, ग्रामीण अजीविका मिशन आगर एवं शासकीय नेहरू महाविद्यालय आगर-मालवा का विशेष सहयोग रहा।
– राजेश परमार ,आगर मालवा