कोहरे का कहर: बरेली हाईवे पर 20 वाहन टकराए, रोडवेज बस के परिचालक की मौत, 24 लोग घायल

फरीदपुर, बरेली। राष्ट्रीय राजमार्ग पर द्वारकेश चीनी मिल के पास बड़ा हादसा हो गया। मेरठ जा रही रोडवेज बस कोहरे की वजह से अज्ञात वाहन से टकरा गई। जिसमें परिचालक की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। कुछ सवारियों को भी चोट लगी है। घटना के बाद दोनों लेन पर एक के बाद एक 20 वाहन टकरा गए। वाहनों की टक्कर होते ही हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल भिजवाया। क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाकर हाईवे को खाली कराया गया। बताया जा रहा है कि सोहराव गेट डिपो की रोडवेज बस गोरखपुर से मेरठ जा रही थी। यह वस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इसके वाद पीछे से आए कई वाहन एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे में रोडवेज बस चालक मुजफ्फरनगर के ग्राम बहादुरपुर हुसैनपुर निवासी अतर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। वह बस मे फंस गया था। पुलिस ने उसे निकालकर अस्पताल भिजवाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे मे तीन रोडवेज बसे, ट्रक, डीसीएम और कारे क्षतिग्रस्त हो गई। एक डीसीएम अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पेड़ों में जा घुसी। हादसे के बाद हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। इसके वाद यातायात सुचारू हुआ। फरीदपुर इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि जो लोग मामूली चोटिल थे। वे अपने गंतव्य के लिए चले गए। गंभीर घायलों को अस्पताल भेजा गया। सबसे पहले गोरखपुर से मेरठ जा रही रोडवेज बस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। इसके बाद पीछे से आए कई बाहन एक-दूसरे टकरा गए। कुछ वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ों में जा घुसे। हादसे बरेली डिपो की रोडवेज बस में बैठकर वलराम व उनकी पत्नी यशोधरा और उनके दो बच्चे लव (छह वर्ष) और माही (10 वर्ष) कटरा से दिल्ली जा रहे थे। हादसे में माही घायल हो गई, उसे अस्पताल भिजवाया गया। इसके अलावा कई अन्य लोग भी घायल हुए हैं। घटना के बाद हाईवे पर करीब एक घंटा तक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त सभी वाहनों को हाईवे से हटवाया। उसके वाद बाहनों का आवागमन शुरू हुआ।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *