*‘‘हैंडवाॅश डे’’ पर हाथ धोकर जिलाधिकारी ने की शुरूआत
सहारनपुर- जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने ‘‘हैंडवाॅश डे’’ के अवसर पर कहा है कि वैश्विक माहमारी को रोकने के लिए जब तक कोई दवाई उपलब्ध नहीं हो जाती है तब तक सुरक्षात्मक कदम उठाएं जाने जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए हाथ धोना, माॅस्क पहना व समाजिक दूरी बनाए रखना बेहतर हथियार है। उन्होंने कहा कि हाथ धोना एक स्वस्थ अभ्यास है जिसकी मदद से आप कीटाणुओं से छुटकारा पा सकते हैं और आपके हाथों की सतह को किटाणुमुक्त कर सकते हैं। यह बीमारियों को रोकने के लिए एक आसान एवं प्रभावी और कुशल तरीका है।
श्री अखिलेश सिंह आज यहां कलेक्ट्रेट में हैण्डवाॅश दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधिंत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम आज कोविड-19 जैसी खतरनाक बिमारी का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और स्वास्थ्य देखभाल को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि कोविड से बचने के लिए हाथों को निरंतर धोना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि हैंडवॉश करना सबसे प्रभावी कार्यों में से एक है। हमें रोजाना नियमित रूप से सही तरीके से अपने हाथ धोने से बहुत सी बीमारियों को संक्रमित होने से रोक सकते हैं और इनमें कोविड-19 भी शामिल है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 को रोकने में लगे स्वास्थ्य कार्यकर्ता समान रूप से नियमित और बार-बार हैंडवॉशिंग कर संक्रमण को रोकने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे है। इस अवसर जिलाधिकारी ने हैंडवाॅश कर सभी को समाजिक दूरी बनाकर हैंडवाॅश करने की सलाह दी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वित्त एवं राजस्व) श्री विनोद कुमार, अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) श्री प्रदीप कुमार, नगर मजिस्ट्रेट श्री सुरेश कुमार सोनी, डिप्टी कलेक्टर श्री एस.एन.शर्मा सहित सभी कर्मचारियों ने समाजिक दूरी बनाकर अपने-अपने हाथ धोए।
– सहारनपुर से मन्थन चौधरी