बरेली। तीन सौ बेड कोविड हॉस्पिटल परिसर में प्रतिबंधित मांस सीएमएस की कार पर फेंककर असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची थाना बारादरी पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित मांस बरामद कर लिया है। तीन सौ बेड कोविड अस्पताल के परिसर में ही डॉक्टर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के आवासीय परिसर भी है। मंगलवार की सुबह अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वागीश वैश्य की कार अस्पताल के आवासीय परिसर के पास खड़ी थी। करीब 11 बजे परिसर के पास बनी कॉलोनी से किसी असामाजिक तत्व ने पॉलीथीन में बंद प्रतिबंधित मांस उनकी कार पर फेंक दिया। कार के अंदर बैठा चालक विंड स्क्रीन पर मांस की थैली देखकर चौंक गया। उसने सीएमएस को मामले की जानकारी दी। सीएमएस ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पड़ोस के मोहल्ले के लोगों को चेतावनी दी है।।
बरेली से कपिल यादव