मीरगंज, बरेली। मीरगंज कस्बे के उप संभागीय कृषि प्रसार भवन के पास पीडब्ल्यूडी के कोलतार के टैंक में बछड़ा गिर गया। आसपास के लोगो ने तीन घंटे कड़ी मशक्कत कर बछड़े को बाहर निकाला। तब तक उसके पूरे शरीर पर कोलतार चिपक गया था। बछड़े के शरीर पर लगे कोलतार को लोगों ने डीजल से छुड़ाने की कोशिश की।अभी भी बछड़ा की हालत गंभीर बनी हुई है। मीरगंज कस्बे में उप संभागीय कृषि प्रसार भवन के पास पीडब्ल्यूडी का गोदाम है। गोदाम के पास पीडब्ल्यूडी के कोलतार के दो टैंक हैं। एक टैंक के कोलतार से चाहरदीवारी बनी है। दूसरा टैंक खुला है। रविवार की दोपहर में सड़क पर घूम रहा बछड़ा कोलतार के खुले टैंक में गिर गया। लोगों की 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बछड़े को बाहर निकाला गया।।
बरेली से कपिल यादव