कोर्ट रोड पुल का कराया जायेगा सौन्दर्यीकरण – मण्डलायुक्त

*अवैध निर्माण और अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध
कड़ी कार्यवाही होगी – लोकेश एम0
*शहर के सुनियोजित विकास के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध
सहारनपुर- मण्डलायुक्त लोकेश एम0 ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर का सुनयिोजित विकास के लिए अवैध निर्माण करने वालों को चिन्हित कर दण्ड़ित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोर्ट रोड स्थित पुल का सौन्दर्यीकरण कराने के लिए तत्काल आंकलन तैयार कर जल्द से जल्द प्रस्तुत किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर के मुख्य बाजारों तथा भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए। उन्होंने कहा कि शहर के चैराहों और पुलों के फूटपाथ पर लुभावने सीजनल फूलांे के पौधों को रखा जाए।
लोकेश एम0 ने कोर्ट रोड पुल के निरीक्षण तथा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होने कहा कि शहर क्षेत्र के बाहरी इलाकों में अवैध कालोनियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि जिन अभियंताओं क क्षेत्र में अवैध निर्माण हो रहा है। समय रहते अभियंता समुचित कार्यवाही करें अन्यथा दण्ड के लिए तैयार रहें। उन्होंने कहा कि यातायात सुगम और पर्यावरण की बेहतरी के लिए शहर में अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाया जाना जरूरी है।
मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि अवैध रूप से निर्मित भवनों में बिजली व पानी का कनेक्शन न दिया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम अपनी सम्पत्तियों को सूचीबद्ध करें। यदि कही पर अवैध कब्जा है तो उसे मुक्त कराने के लिए तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण को हटाने के लिए सुनियोजित अभियान चलाया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि बार-बार सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाही की जाए। उन्होने कहा कि अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाया जाना सुनिश्चित करें।
मण्डलायुक्त के निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन डी0पी0सिंह तथा सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी व अभियंता मौजूद रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *