बरेली। हत्या के मामले मे चौकी इंचार्ज को गवाही देने के लिए नहीं भेजने पर अपर सत्र न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने सिरौली इंस्पेक्टर पर तल्ख टिप्पणी की है। कोर्ट ने कहा कि सिरौली इंस्पेक्टर प्रयागराज सिंह राजा की तरह व्यवहार कर रहे हैं। कोर्ट ने इंस्पेक्टर से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने के लिए भी कहा है। फतेहगंज पश्चिमी थाने में दर्ज हुए हत्या के मुकदमे की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश रवि दिवाकर की अदालत में चल रही है। मामले में विवेचक समेत दो गवाहों की गवाही होनी है। विवेचक रहे राजेश कुमार वर्तमान में सिरौली थाने की बड़ागांव चौकी के प्रभारी हैं। वह अदालत में गवाही देने नही पहुंचे। कोर्ट के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी थाने की पैरोकार श्यामवती ने बताया कि इंस्पेक्टर सिरौली प्रयागराज सिंह ने कहा कि राजेश कुमार न्यायालय में बयान देने नहीं जाएंगे। इस पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इंस्पेक्टर प्रयागराज सिंह किसी राजा की तरह व्यवहार कर रहे हैं। वह जब चाहेंगे तब इच्छानुसार साक्षी को न्यायालय भेजेंगे और जब चाहेंगे न्यायालय नही भेजेंगे। अदालत ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या जैसे गंभीर मामले में इंस्पेक्टर आरोपी महेंद्र और सत्यपाल से मिल गए है इसलिए इंस्पेक्टर अभियुक्तों को लाभ पहुंचाना चाहते है।।
बरेली से कपिल यादव