वाराणसी/चोलापुर- कोरोना महामारी से बचाव के लिये रात दिन एक किये हुए पुलिस कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करने और हौसलाफजाई के लिये पुष्प वर्षा की गई। चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा-नियार बॉर्डर पर नियार बाजार में स्थानीय लोगों ने अजगरा पुलिस पर फूल बरसाये और हर हर महादेव, पुलिस प्रसाशन जिंदाबाद के नारे लगाये। क्षेत्र के लोगो ने अपने घर से दीपक जलाएं और घर के बाहर लोगो ने पुलिस के जत्थों के निकलते ही पहले से तैयार लोगो ने फूल बरसाने लगे जिसका अजगरा चौकी प्रभारी हरि ओम प्रताप सिंह के साथ जवानों ने हाथ हिलाकर किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस के जवान उनकी सुरक्षा के लिये मेहनत कर रहे है और लॉक डाउन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए दिन रात एक किये हुये हैं।
लोगो का कहना था कि अपनी जान जोखिम में डाल कर पुलिसकर्मी, डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ सफाई कर्मी दिन रात जुटे हुए है और जनता का फर्ज बनता है कि वे सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करे ताकि जानलेवा वायरस से जल्द से जल्द छुटकारा मिल सके। फूलों की वर्षा करने वालो में माँ गायत्री जन सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ गौरी शंकर दुबे, डॉ संदीप मिश्रा, डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर कमलेश मिश्रा, आशीष सिंह, श्रवण सेठ, महेश पांडेय (पत्रकार), डॉ एस के शर्मा, युवा नेता धीरज चौबे, शुभम गुप्ता, मनोज जायसवाल, गोविंदा गुप्ता, अमित चौबे ( समाजसेवी ) , राजकुमार सेठ, राज सेठ, अनिल पाल समेत अन्य स्थानीय लोग शामिल रहे ।