बरेली। प्रशासन के कोरोना गाइड लाइन का हवाला देते हुए तमाम प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद आस्था कोरोना के डर पर भारी पड़ी। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने हजारों की संख्या में पहुंचकर गंगा स्नान किया तथा अनुष्ठान सम्पन्न कराने के उपरान्त मन्दिरों में दर्शन किये। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। जिले के चौबारी रामगंगा पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कार्तिक गंगा स्नान को प्रशासन द्वारा रद्द किया गया था। कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा सख्ती दिखाते हुए तम्बू, डेरे व दुकानें लगाने पर मनाही थी। हालांकि पुलिस ने वहां दुकाने नहीं लगने दी। जिससे रामगंगा पर लगने वाले मेले मे दुकान लगाने वालों को मायूस होना पड़ा। सीबीगंज के रहने वाले अनोखेलाल साइकिल पर गुब्बारे बेचने गए। हरूनगला के रहने वाले छोटे भी एक बोरे में सामान भरकर रामगंगा मेले में दुकान लगाने पहुंचे मगर इन्हें वापस कर दिया गया। दोनों ही मायूस होकर लौटे। पुलिस की सख्ती के बावजूद भी श्रद्धालु इधर-उधर के रास्ते से राम गंगा में स्नान को पहुंचते रहे। सोमवार की सवेरे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने गंगा स्नान किया व अनुष्ठान सम्पन्न कराये तथा खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। महिलाओं ने पूजा अर्चना कर देव दीपावली मनाई व दीपों को जलाकर गंगा मैया को अर्पित किये। वहीं बच्चों के मुंडन कराये गये। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा तथा श्रद्धालुओं से तुरन्त लौटने की अपील की जाती रही। इसके अलावा देहात क्षेत्र में शासन के निर्देशों के बावजूद कई जगह पुलिस-प्रशासन की सख्ती से कुछ स्थानों पर भक्तों ने रामगंगा में आस्था की डुबकी लगाई। शिवपुरी कैलाश गिरि घाट पर पूर्णिमा गंगा स्नान पर प्रतिवर्ष मेला लगता है, जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते है लेकिन इस बार तड़के सुबह ही पुलिस ने पहुंचकर दुकान लगा रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया। रामगंगा किनारे कोई मेला नहीं लगने दिया और न ही लोगों को वहां स्नान करने दिया गया। बताया गया कि कैलाश गिरि घाट से हटकर लोग दूर गंगा स्नान करते रहे। भमोरा के फिरोजपुर के पास मुडकिया घाट पर भक्तों ने गंगा स्नान कर प्रसाद चढ़ाया। यहां पुलिस कर्मी भी दिखाई नहीं दिए। प्रधान कालीचरन ने बताया कि इस बार इस घाट पर भक्तों की काफी संख्या रही। राजपुर कलां क्षेत्र के भोलापुर, बसंतपुर, घाट पर गंगा स्नान चलता रहा, लोगों ने बच्चों का मुंडन कर गरीबों को भोजन भी बांटा। फतेहगंज पश्चिमी के क्षेत्र के गांव भोलापुर शंखापुर रामगंगा में सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने डुबकी लगाई। अलीगंज के हैवतपुर और गौतारा घाट पर रामगंगा में डुबकी लगाकर लोगों ने मनौतियां मांगी। बिशारतगंज के अखा तिराहे से रामगंगा पुल तक भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिस ने पहले लोगों को समझाया और बाद में खदेड़ा भी। यहां पुलिस ने लोगों को गंगा स्नान करने से रोका, लेकिन लोग मुख्य घाट से दूर जाकर रामगंगा में डुबकी लगाते रहे।।
बरेली से कपिल यादव