कोरोना ने कारण बगैर बच्चो के स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हुआ ध्वजारोहण

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। जिले भर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में कोरोना के चलते बिना बच्चों के पहली बार सामाजिक दूरी के साथ शनिवार को ध्वजारोहण किया गया। कोरोना के कारण किसी भी स्कूल में छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाया गया था। सिर्फ आवश्यक स्टाफ ही स्कूल में पहुंचा। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा मंत्री के संदेश को भी पढ़कर सुनाया गया। प्राथमिक विद्यालय मुड़िया ऊदा में ग्राम प्रधान मोहन लाल ने ध्वजारोहण किया। मॉडल प्राइमरी स्कूल चिटौली, उनासी, फतेहगंज द्वितीय, फतेहगंज प्रथम, मीरापुर, प्राथमिक विद्यालय पनबडिया, सिरसा जागीर, मनकरी सहित जिले भर के सरकारी व गैर सरकारी व इंटर कॉलेज सहित सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ध्वजारोहण किया गया। फिर उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया। प्रधानाध्यापक यशोदा नंदन गंगवार, मोहम्मद फारुख ने बेसिक शिक्षा मंत्री का संदेश सुनाया। सीबीएसई स्कूलों में तिरंगा फहराने के बाद ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित हुए। बच्चों ने देशभक्ति के गीत और सोलो डांस प्रस्तुत किये। देश की स्वतंत्रता की 74 वी वर्षगांठ पर शनिवार को बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के शाहबाद स्थित प्रदेश कार्यालय पर अध्यक्ष जगदीश चंद्र सक्सेना द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। इस अवसर पर प्रदेश पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष सर्वेश पाठक, डॉ कदीर अहमद, महामंत्री पंकज कुमार सक्सेना, संगठन मंत्री अवनींद्र स्नातक, मंत्री राजीव यादव, रामकृष्ण शुक्ला, कोषाध्यक्ष रिकेश सौरखिया, कानूनी सलाहकार अभय भटनागर, प्रवक्ता संजय पौल, महानगर कमेटी के अध्यक्ष मनोज मिश्रा, महामंत्री मोहम्मद फराज आदि मौजूद रहे। इसके अलावा मेधावी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण स्कूल के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानाचार्य अवनींद्र स्नातक द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर डॉ मनोज भारद्वाज, प्रबंधक अवनींद्र स्नातक, प्रधानाचार्य लतेश रानी, शिक्षिका श्वेता शर्मा, मेघा मिश्रा तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गण मौजूद रहे। लायंस विद्या मंदिर में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनीता भटनागर ने ध्वजारोहण किया। विद्यालय के मैनेजर सतीश अग्रवाल एवं सुनील खंडेलवाल, राम मनोहर, साधना अग्रवाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्य वैशाली जौहरी ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *