कोरोना के संक्रमण से पत्रकार दिनेश राणा का बीती रात मुरादाबाद अस्पताल मे उपचार के दौरान निधन

बिजनौर/शेरकोट- पत्रकार दिनेश राणा का बीती रात मुरादाबाद अस्पताल में उपचार के दौरान निधन होने से परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है। जबकि शाम उनका खो बैराज पर अन्तिम संस्कार किया गया।मालूम हो कि नगर के मोहल्ला अफगान निवासी 52 वर्षाय दिनेश राणा पत्रकार की अचानक सोमवार को तबियत ख़राब हो जाने पर वह काशीपुर के अस्पताल मे गये जिस पर चिकित्सकों ने उन्हें अपना कोरोना टेस्ट कराने को कहा तो वह वापस धामपुर आये ओर अपना कोरोना टेस्ट कराया लेकिन सोमवार देर रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर उनके परिजन उन्हें प्राइवेट अस्पताल धामपुर ले जाने पर चिकित्सक उन्हें मुरादाबाद के लिए रैफर कर दिया। दिनेश राणा की कोरोना रिर्पोट पाॅजिटिव आने के साथ साथ मंगलवार देर मुरादाबाद अस्पताल मे उपचार के दौरान उनका निधन हो जाने पर परिजनो मे कोहराम मच गया। आज शाम 4 बजे मुरादाबाद से उनका शव पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों की मौजूदगी मे खो बैराज के श्मशान घाट पर पहुँचा। चिकित्सकों की टीम ने उनके बड़े बेटे को किट पहनाई। बेटे ने उनके शव को अग्नि दी। बताया जाता है दिनेश राणा बहुत ही सरल स्वभाव एवं हंसमुख व्यक्ति थे। उनकी मोत से परिजनो मे कोहराम मचने के साथ साथ नगर मे शोक की लहर दौड़ गयी। बताया जाता है दिनेश राणा के दो पुत्र एवं एक पुत्री है। जबकि सबसे बड़ी पुत्री की कई वर्ष पहले शादी हो चुकी थी जबकि दोनो बेटे बिटेक कर चुके है। वही उनके अंतिम संस्कार के दौरान धामपुर चिकित्सक डाक्टर मनिष,डाक्टर अंकित कुमार, थाना अध्यक्ष संजय कुमार,अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम,पालिका लिपिक ताहिर हुसैन,बुन्दु के साथ साथ डाक्टर शहनावाज, अनीस खान, शाहनवाज खान अबरार अहमद,अभिषेक गुप्ता अमित कुमार रवि सहित आदि पत्रकार मौजूद रहे।
रिपोर्ट अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *