बरेली। मटके से निकली सीता ने कोरोना की जंग जीतने के लिए डीएम को 21 हजार का चेक दिया है। श्मशान घाट में 6 माह पहले सीता मटके से निकली थी। बोर्न बेबी फोल्ड में उसका पालन-पोषण हो रहा है। भाजपा के बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने सीता का प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराया था। वह उसे गोद लेने की औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। कोरोना के दौरान लॉकडाउन होने पर भी वह और उनकी पत्नी जाकर बच्ची की देखभाल कर रहे थे। रविवार को भाजपा विधायक के साथ डीएम नीतीश कुमार, एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय, आरएसएस के प्रांत प्रचारक कर्मवीर, विभाग प्रचारक आनंद सिविल लाइंस स्थित बोर्न बेबी फोल्ड पहुंचे। विधायक ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 21000 का चेक सीता के माध्यम से डीएम को दिलाया। डीएम ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नन्ही सीता के योगदान की सराहना की।।
– बरेली से कपिल यादव