कोरोना की आड़ मे कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई करे प्रशासन : विधायक

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। क्षेत्र के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने को लेकर मीरगंज क्षेत्र में चल रही तैयारियों पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा गया। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि कोई शहर से पलायन न करे। सरकार तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है। उन्होंने कहा कि मानव समाज पर आए इस संकट से निपटने के लिए सभी को एकजुटता दिखानी होगी। इस समय शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोग वैश्विक संक्रमण से निजात पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मीरगंज क्षेत्र में कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने बेहतर व्यवस्था की है। यह अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि उनके क्षेत्र में कोई जरूरतमंद, भूखा और किसी को दैनिक उपयोग की वस्तुओं की किसी भी व्यक्ति को कोई कमी तो नहीं है। इसके अलावा जागरूकता भी समाजिक स्तर पर लोगों में दी जा रही है। सभी कोटेदार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए गरीबों को मुफ्त राशन वितरण करें और भीड़ न लगने पाए। विधायक ने पुलिस को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए किंतु आवश्यक कार्य से बाहर जाने वाले व्यक्तियों को बेवजह परेशान न किया जाए। ये भी कहा कि क्षेत्र की चारों नगर पंचायतों समेत सभी ग्राम पंचायतों को हर तीसरे-चौथे दिन सेनीटाइज कराया जाए। इसके लिए सभी बीडीओ व नगर पंचायतों को सूखी व गीली दोनों तरीकों की दवाई उपलब्ध करा दी गई है और सैनिटाइज कराने का काम सुनिश्चित किया जाए। बाजारों में जमाखोरों व मुनाफाखोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। समस्त लेखपाल अपने अपने क्षेत्र में जाकर सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव को जागरूक करे। एसडीएम राजेश चंद्र ने बताया कि मीरगंज तहसील में बीडीएम पब्लिक स्कूल तथा राधा स्वामी सत्संग भवन को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। राधा स्वामी सत्संग भवन में बाहर से आने वाले 250 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया है। तहसील में अब तक 3118 लोग बाहर से आए हुए हैं जिनमें 13 विदेश से आने वाले भी सम्मिलित हैं। इन सभी बाहर से आने वाले व्यक्तियों को प्रशासन की देखरेख में अपने-अपने घरों में ही आइसोलेट रखा गया है। विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने ईओ फतेहगंज से नगर में अति शीघ्र सैनिटाइजेशन का सुझाव दिया। कोरोना‌ से सम्बन्धित समीक्षात्मक बैठक में मीरगंज बीडीओ, फतेहगंज पश्चिमी, शाही, शीशगढ़ व मीरगंज चारों नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी, सीओ जगमोहन सिंह बुटोला, इंस्पेक्टर मीरगंज आदि मौजूद रहे।।

– बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *