Breaking News

कोरोना कर्फ्यू मे भी सामान्य दिनो की तरह सड़कों पर दिनभर दौड़ते रहे वाहन

देवरनियां, फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। कोरोना क‌र्फ्यू में भी शहर के सभी बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे, लेकिन सड़कों पर बेतहाशा दौड़ रहे वाहनों की संख्या में आज भी कोई कमी नही आई। सड़कों पर दौड़ रहे डग्गामार वाहनो को देखकर नही लगता कि जिले में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर के भयावाह रुप लेने के चलते सरकार ने प्रदेश मे आंशिक कोरोना कर्फ्यू लगा रखा है। इसमें कुछ ढील के साथ आवश्यक वस्तुओं को छूट दी गयी है। मगर बरेली-नैनीताल फोरलेन पर बहेड़ी-बरेली के बीच प्राइवेट वाहन मैक्स, टुकटुक, टैम्पो, छोटा हाथी आदि पहले की तरह की तरह ही बेखौफ दौड़ रहे हैं, इन्हें न कोरोना का डर है और न पुलिस का। इतना ही नही, रोड पर बेखौफ दौड़ते वाहन वाले सवारियों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्हें वाहनों पर लटका कर चलते हैं, जिससे सवारियों की जान जोखिम मे रहती है और कोरोना संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। बहेड़ी के अलावा देवरनियां, भोजीपुरा थाने व इज्जतनगर थाने की बैरियर वन चौकी के सामने से ऐसे वाहन बेखौफ गुजरते है। मगर इन्हें कोई नहीं रोकता है। जाहिर है, कि यह सब पुलिस की शह पर ही हो रहा है। अगर संक्रमण फैलने का सबब ये डग्गामार वाहन बने, तो फिर स्थिति और खराब हो सकती है। इसके अलावा फतेहगंज पश्चिमी कस्बे मे कोरोना कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर आवाजाही बदस्तूर जारी रही। मीरगंज, फतेहगंज, बरेली व कस्बे मे प्राइवेट वाहन टुकटुक, टैम्पो, छोटा हाथी आदि पहले की तरह की तरह ही बेखौफ दौड़ रहे है। सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों को देखते हुए लगता था कि इनके लिए कोई लॉकडाउन है। रोजमर्रा की तरह सड़कों पर वाहनों की भीड़ रही। दिनभर सड़कों पर वाहन सरपट दौड़ते दिखे। पुलिस ने भी वाहन चालकों को नहीं रोका। कस्वे में एक-एक बाइक पर तीन सवारी देखी गई। जैसे लोगों को कोरोना महामारी का कोई खतरा न हो। वहीं अभी भी बहुत से लोग चेहरे पर मास्क नहीं लगा रहे। जिससे संक्रमण का खतरा बरकरार है। कुछ लोग अपनी दुकान के आसपास घूमते रहते हैं और पिछले दरवाजे से सामान भी बेच रहे हैं। ऐसे में जो लोग ईमानदारी से लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, उन्हें नुकसान हो रहा है। पुलिस प्रशासन को ऐसे दुकानदारों पर सख्ती बरतनी चाहिए।शहर के भीतर सड़कों पर तथा शहर के बाहर भी वाहनों की संख्या खासी रही। शाम चार बजे से वाहनों की संख्या मे और इजाफा हो गया। इन हालात में सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों की रोकटोक करने वाला कोई न था। हालांकि शहर मे चौराहों पर यातायात पुलिस मौजूद थी, लेकिन उन्होंने भी वाहनों को नहीं रोका।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *