चन्दौली- खबर चंदौली जनपद से है जहां एशिया की सबसे बड़ी कोयला मंडी चंदासी के एक बड़े कोल व्यापारी ने गाजियाबाद की एक बड़ी कंपनी पर ₹ 70 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। व्यापारी ने मामले को लेकर मुगलसराय कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराया है।व्यापारी का आरोप है कि मामले का आरोपी हाईप्रोफाइल है जिसके वजह से अब तक सिर्फ एक आरोपी की ही गिरफ्तारी काफी मशक्कत के बाद हो पाई है। लेकिन अभी भी तीन आरोपियों के खुलेआम घूमने से व्यापारी काफी भयभीत है ।व्यापारी का आरोप है यह भी है कि उसे अब धमकियां भी मिलने लगी है, जिसे लेकर वह काफी चिंतित है । मामले में कोल व्यवसायी संघ ने भी बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द न होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है।बतादे कि मामले का आरोपी अनुभव गुप्ता जो गाजियाबाद के मोदीनगर पेपर मिल्स का निदेशक बताया जाता है और उसके खिलाफ विभिन्न थानों में धोखाधड़ी के 13 और मामले भी दर्ज होने की बात बताई जा रही है।
रंधा सिंह चन्दौली