*जीवन बहुमूल्य है यातायात के नियमों का पालन करें -चिकासी प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा
हमीरपुर- 6 अगस्त पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल के आदेश के क्रम में कोतवाल सदर दुर्ग विजय सिंह के नेतृत्व में शांति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त किया गया| गश्त के दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर उनको सुरक्षा का आश्वासन दिया गया| कोतवाल सदर दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि पैदल गश्त के दौरान चौराहों, मार्केट, भीड़-भाड़ वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई साथ ही यातायात नियमों के प्रति जनमानस को जागरूक किया गया| वहीं दूसरी तरफ चिकासी प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा के नेतृत्व में पैदल गस्त कर एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर व गश्त के दौरान आम जनमानस से जन संवाद करते हुए सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया | उन्होंने यातायात के नियमों के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करते हुए कहा कि जीवन बहुमूल्य दो पहिया वाहन चालक हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करते हुए यातायात के नियमों का पालन करें | जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 131 वाहनों का ई-चालान किया गया।