सीतापुर- विकासखंड रेउसा की ग्राम पंचायत खरोहा कि कोटेदार चंपा देवी 54 वर्षीय पति शिवलाल गिरी का बीते दिन 22 5 2019 को निधन हो गया था चंपा देवी स्वयं मौजूदा कोटेदार थी उनके निधन के बाद सेवता में कोटा अटैच करा दिया गया था सेवता वहां से लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी है जिस कारण लोगों को राशन लेने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसी कारण ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सीतापुर को ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है ज्ञापन में मांग की गई है कि कोटे की दुकान निरस्त कर चुनाव की खुला बैठक कर इसका प्रस्ताव करवाया जाए इस मौके पर ग्रामीण असलम खा अलीम खान पुरषोत्तम गुप्ता फहीम खा महेंद्र कुमार आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने गुहार लगाई है।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यरो