बरेली। कोटा के युवा रंगकर्मियों ने नाटक ‘बड़े भाई साहब’ के जरिए शुक्रवार शाम बरेली के दर्शकों को खूब हंसाया। बेहद संजीदा तरीके से आधुनिक संदर्भ में पिरोए इस नाटक को देख कई बार सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। लोक खुशहाली चैरिटेबल ट्रस्ट सभागार में आयोजित पंद्रह दिवसीय नाट्य समारोह की शुक्रवार शाम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की। नाटक में दर्शाया गया कि अपनी स्थिति, शक्ति और सीमा को समझ के अनुरूप व्यवहार करना चाहिए क्योंकि यदि हम स्वयं योग्य नहीं हैं तो किसी को उपदेश देने का अधिकार भी खो बैठते हैं। नाटक में बड़े भाई की संजीदा भूमिका में निर्देशक अभिषेक तिवारी ने खूब दाद पाई तो छोटे भाई के शानदार किरदार को आकाश वाडिया ने मानो जीवंत स्वरूप प्रदान कर दिया हो। मंचन के दौरान जुनैद खान और रितिक सुमन की बाल अठखेलियों ने भी विभिन्न भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता लेकिन कहानी की शुरुआत में स्वयं मुंशी प्रेमचंद की भूमिका में आकर नाट्य परिचय देना सभी को भा गया।
नाटक के बाद संयोजक शैलेंद्र कुमार सक्सेना ने सभी रंगकर्मियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. विनोद पागरानी, पार्षद शालिनी जौहरी, एडवोकेट अनुजकांत, डॉ. तृप्ति गुप्ता, गार्गी चौहान, पार्षद अभिषेक गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम में शैलेन्द्र कुमार, शालिनी गुप्ता, सविता यादव, अजय सुमन, मानस सक्सेना, मोहित सक्सेना, सचिन श्याम भारतीय का विशेष सहयोग रहा।
– बरेली से सचिन श्याम भारतीय