बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के पूर्व सभासद अब्दुल वाजिद के पुत्र सुब्हान शनिवार की शाम को बाइक से कोचिंग पढ़ने गया था। कोचिंग के सामने ही उसने बाइक खड़ी कर पढ़ने चला गया। वापस आने पर उसकी बाइक नहीं थी। उसने पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी दुष्यंत कुमार गोस्वामी ने बताया कस्बे में लगे कई जगह कैमरे चेक किए, लेकिन कैमरा में कोई भी तस्वीर दिखाई नहीं दी। थाना प्रभारी ने बताया संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द से जल्द चोरी हुई बाइक को ढूंढ निकाला जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव