बरेली। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने कमला को एक दिन में पासपोर्ट बनाकर दिया है ताकि वह कैलिफोर्निया मे जाकर अपने बेटे के अंतिम दीदार कर सकें। कमला की बेटे की 24 फरवरी को कैलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी शव भारत नहीं आ सका तो कमला ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। जनपद बिजनौर के बढ़ापुर गांव निवासी 29 वर्षीय राज सिंह उर्फ गोल्डी कैलिफोर्निया के सेल्वा स्थित एक गुरुद्वारे में रागी थे। राज के पिता की पांच साल पहले मौत हो गई थी। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि शव भारत नहीं आ पाने की स्थिति में राज की मां कमला बेटे के अंतिम संस्कार को कैलिफोर्निया जाना चाहती थी इसलिए उन्होंने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया। मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर सारी प्रक्रियाएं पूरी कर महज एक दिन में उनका पासपोर्ट बनाकर तैयार किया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
