भमोरा, बरेली। जनपद के थाना भमोरा क्षेत्र मे रविवार को एक महिला केरोसिन मे भीगे कपड़ों मे थाने पहुंच गई। पति पर तेल छिड़ककर आग लगाकर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया। हालांकि पुलिस ने दंपति को समझा-बुझाकर घर भेज दिया। देवचरा के पड़ोसी गांव के एक युवक की पत्नी तेल से भीगे हुए कपडों मे बच्चे के साथ रविवार को भमोरा थाने पहुंची और बताया कि उसके तीन बेटी और एक बेटा है। उसका पति एक वर्ष पहले दो बच्चों के साथ दूसरी महिला को घर मे लाया था। जब उसने विरोध किया तो पति ने उसे बच्चों सहित छोड़ दिया और उस महिला के साथ अलग मकान में रहने लगा। उसका पति जमीन बेचकर बाहर वाली और उसके बच्चों पर खर्च कर रहा है। पति के व्यवहार से परेशान होकर विवाहिता ने मुकदमा किया तो अदालत ने नौ हजार रुपये महीने भरण-पोषण के तौर पर देने का आदेश दिया। पति ने पिछले माह खर्च के रुपये खाते मे डाले लेकिन इस माह के रुपये नही दिये। जब उसने रुपये मांगे तो पति ने मारपीट कर जिंदा जलाने की नीयत से उस पर केरोसीन छिड़क दिया। महिला की शिकायत पर प्रभारी निरीक्षिका परमेश्वरी ने महिला के पति को थाने बुला लिया। दोनों की बात सुनने के बाद दंपति को न झगड़ने की हिदायत देकर घर भेज दिया।।
बरेली से कपिल यादव