कैंट, बरेली। जनपद के थाना कैंट स्थित गोला बाजार को अब धोपेश्वर नाथ चौक के नाम से जाना जाएगा और जनरल अस्पताल में आयुर्वेदिक यूनिट की स्थापना की जाएगी। मंगलवार को कैंट बोर्ड में हुई मीटिंग में इनके समेत विकास कार्यों से संबंधित कई अन्य प्रस्तावों को मंजूरी मिली। बोर्ड मीटिंग नेहरू सभागार मे ब्रिगेडियर गगनदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें सीईओ डॉ. तनु जैन, नामित पार्षद वैभव जायसवाल समेत कैंट बोर्ड के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सीईओ डॉ. तनु जैन ने बताया कि छावनी में आधुनिक ऑडिटोरियम निर्माण, आरएन टैगोर इंटर कॉलेज व अन्य भवनों में अग्नि सुरक्षा उपकरण, सीसीटीवी व आईटी से संबंधित व्यवस्थाएं बेहतर करने, स्ट्रीट लाइटिंग, चौक व उद्यानों के सौंदर्याकरण, गार्बेज टू गोल्ड सेंटर, ओपन जिम, कचरा बैंक, स्वास्थ्य एवं अस्पताल को बेहतरी के लिए व्यय संबंधी प्रस्ताव पेश कर उन्हें मंजूरी दी गई। इसके साथ ही कर्मचारियों से जुड़े कई प्रस्तावों को भी मंजूरी मिली। बैठक के दौरान सीईओ डॉ. तनुजैन ने स्पष्ट किया कि उनका मुख्य उद्देश्य एक विकसित छावनी का निर्माण है। युगवीणा हाल में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर काम होगा। बैठक के दौरान युगवीणा हॉल का उपयोग नारी वस्त्रशाला के रूप में करने का निर्णय लिया गया, जहां महिलाओं को सिलाई और कपड़ों से संबंधित गतिविधियां सिखाई जाएंगी।।
बरेली से कपिल यादव
