भमोरा, बरेली। तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से बाइक मे टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती घायल हो गए, जबकि उनके पांच वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पुलिस ने कैंटर को पकड़ लिया है। जनपद बदायूं के थाना दातागंज के गांव अमरोली निवासी वसीम खां ने बताया कि उनके चचेरे भाई हसरत अली पत्नी अफसाना बेगम और पांच वर्षीय पुत्र हैदर अली के साथ बाइक से आंवला में एक रिश्तेदार के यहां आए थे। रविवार देर रात करीब आठ बजे बाइक से घर लौट रहे थे। बरेली बदायूं रोड पर नकटपुर मोड़ के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में हैदर अली की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दंपती घायल हो गए। चीख पुकार सुनकर आसपास रहने वाले ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद हैदर को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि मामले मे मुकदमा दर्ज कर लिया है। कैंटर को कब्जे लेकर चालक से पूछताछ की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव