बरेली- आज वृक्षारोपण व सदस्यता अभियान संगठन पर्व पर बांके बिहारी मंडल भारतीय जनता पार्टी महानगर बरेली के सेक्टर 46 में रामलीला ग्राउंड में वृक्षारोपण कार्य किया गया इसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री माननीय श्री संतोष कुमार जी और नगर विधायक डॉक्टर माननीय अरुण कुमार जी द्वारा वृक्षारोपण एवं सदस्यता अभियान के तहत पार्टी में नए लोगों को सदस्यता मोबाइल द्वारा कराई गई व ग्राउंड में 51 पौधे भी लगाए गए । सभा को सम्बोधित करते हुए विधायक जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में उत्तराखण्ड की अपेक्षा मात्र एक प्रतिशत ही वृक्ष हैं, जोकि स्वास्थ्य और समाज दोनों के लिए ही हानिकारक हैं । इसलिए उप्र. सरकार ने प्रदेश में 36 लाख वृक्षों को लगाने का लक्ष्य रखा है, जिसमें 26 हजार पेडों को बरेली में लगाना है। उन्होंने कहा कि इस पुण्य कार्य के लिये सभी मिलकर करना है । इस मौके पर बांके बिहारी मंडल के अध्यक्ष उदित सक्सेना, सेक्टर संयोजक वीरेंद्र मौर्य, राकेश कश्यप, विशाल सक्सेना, राम पाल गंगवार जी, सुरेंद्र सक्सेना, तरुण गंगवार, मोहित गुप्ता, राजेंद्र जौहरी कांडपाल,जीना जी चंद्रसेन गंगवार, पार्षद पति अशोक गंगवार, नरेन्द्र आर्य आदि लोग उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री व नगर विधायक ने सदस्यता अभियान के साथ रामलीला मैदान में किया वृक्षारोपण
