केएम एसोसिएट्स के जरिए ठगे 10 लाख, कन्हैया गुलाटी पर मुकदमा दर्ज

बरेली। कैनविज ग्रुप की कंपनी केएम एसोसिएट्स के जरिये दस लाख की ठगी के आरोप मे थाना बारादरी में एक और मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें ग्रुप के एमडी कन्हैया गुलाटी, उसकी पत्नी राधिका गुलाटी और बेटे गोपाल गुलाटी को आरोपी बनाया गया है। यह मुकदमा वीरसावरकर नगर निवासी बाबूराम ने दर्ज कराया है। वाबूराम का कहना है कि उन्होंने अपने और पत्नी चंद्रकांता के नाम से दिसंबर 2024 में पांच-पांच लाख रुपये निवेश किए थे। अगस्त 2025 से पहले तक तीन-पांच प्रतिशत तक रकम व्याज के रूप में खाते में आती रही और फिर भुगतान मिलना बंद हो गया। उन्होंने आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज करके रकम वापस कराने की मांग की है। बता दें कि निवेशकों के करोड़ों रुपये लेकर फरार हुए कैनविज ग्रुप के खिलाफ अब तक करीब 45 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और पुलिस के पास शिकायतें पहुंच रही है। बाबूराम का कहना है कि रकम जाने के सदमे में कई लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई गई है कि आरोपियों के बैंक खाते सीज कराकर निवेशकों की रकम वापस कराई जाए। बाबूराम का कहना है कि कैनविज ग्रुप ने पूरे भारत में 50 लाख से अधिक लोगों को अपने नेटवर्क से जोड़ रखा है। इनके जरिये 500 करोड़ से ज्यादा निवेश कराया गया है। एक-एक व्यक्ति ने लाख से लेकर करोड़ तक की रकम निवेश की है। मगर अब ये लोग उनकी रकम हड़पकर विदेश भागने की फिराक में है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *