केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने किया रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज का उद्घाटन

मीरजापुर- स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 2 3 तथा दूसरे प्रवेश को जोड़ने वाले नए पैदल ऊपरी पुल का निर्माण किया गया है उक्त बातें मीरजापुर की सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में दोपहर में पत्रकारों के समक्ष उन्होंने कहा कि नए पुल के निर्माण से रेल यात्रियों का स्टेशन पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सकेगा एवं उनको प्लेटफॉर्म बदलने में सुगमता होगी उन्होंने कहा कि मीरजापुर में 35 किलोवाट का ऊर्जा संयत्र की स्थापना से हरित पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा से प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा यह सोलर पैनल पीपीपी मोड में लगाया गया है इसके लिए रेलवे द्वारा कोई भी राशि नहीं की गई है इस संयत्र की स्थापना से मीरजापुर स्टेशन पर 559 यूनिट बिजली प्रतिवर्ष पैदा होगी तथा इससे प्रतिवर्ष 45 पॉइंट 52 टन co2 उत्सर्जन में कमी होगी इसके द्वारा प्रतिवर्ष लगभग ₹ 166183 की बचत होगी साथ ही साथ UPPCL से सस्ती दर पर रेलवे को 25 वर्ष तक बिजली मिलेगी इसके अलावा वाईफाई की भी सुविधा होगी केंद्रित मंत्री ने कहा कि रेलवे द्वारा लगाई गई वाईफाई सुविधा यात्रियों को बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी देगी यह व्यवस्था 8GB PSC बैंड व्रत वाली इंटरनेट सुविधा स्टेशन पर उपलब्ध कराएगी इसके माध्यम से यात्रियों द्वारा IT सक्षम सेवाओं का बेहतर उपयोग किया जा सकेगा इसके अलावा विंध्याचल स्टेशन पर पैदल पैदल फूल प्लेटफार्म नंबर 1 2 3 को जोड़ने वाले नए पैदल ऊपरी पुल का निर्माण किया गया है यह कार्य रुपया दो करोड़ की लागत से किया गया है केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि नए पुल के निर्माण से रेल यात्रियों का स्टेशन पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित हो सकेगा कि उनको प्लेटफॉर्म बदलने में सुगमता होगी विंध्याचल में 40 किलोवाट की और सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के हरित पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा मिलेगा और दूसरे प्रवेश संबंधित निर्माण कार्य किया जाना है इस कार्य के तहत स्टेशन भवन यात्री आरक्षण कार्यालय क्षेत्र के साथ ही प्रवेशद्वार का भी निर्माण किया जाएगा इसके बन जाने से स्टेशन के दूसरी ओर विकसित हुए एवं निरंतर विस्तारित हो रहे मीरजापुर शहर के नागरिकों को बहुत सहूलियत मिलेगी इससे न सिर्फ स्टेशन के प्रथम प्रवेश द्वार पर दबाव कम होगा बल्कि एक लंबी दूरी तय करके प्रथम प्रवेश की तरफ आने की यात्रा की बाध्यता भी खत्म होगी जिससे इस सड़क मार्ग पर दबाव कम होने के अलावा यात्रियों के समय और ऊर्जा की बचत होगी इस कार्य को भी वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान पूरा कर लिए जाने की लक्ष्य निर्धारित किया गया है इसके पूर्व प्लेटफार्म नंबर एक पर मंच के माध्यम से वहां उपस्थित भारी जनसमूह को अपने सरकार के द्वारा कराए जा रहे विकास से संबंधित कार्यों पर प्रकाश डाला तथा भूमि पूजन भी विधिवत किया इस अवसर पर जिलाधिकारी अनुराग पटेल रेलवे के महाप्रबंधक व इलाहाबाद से आए लगभग दर्जनभर अधिकारी नेतागण भाजपा वह अपना दल एस के कार्यकर्ता तथा स्थानीय स्तर पर कर्मचारी मौजूद रहे।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *