शाहजहांपुर- शाहजहांपुर के अजीजगंज क्षेत्र में कृष्णा हॉस्पिटल बन कर तैयार हो गया है। कल वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले मीडिया से बातचीत करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतीक रस्तोगी ने बताया कि कृष्णा हॉस्पिटल एक ऐसा अत्याधुनि अस्पताल होगा जो पूरे जिले में सबसे सस्ता होगा। यहां इलाज, जांचों और दवाइयां पर भारी डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा अस्पताल प्रबंधन का यह भी दावा है कि मरीज को वह सभी सुविधाएं शाहजहांपुर में ही मिलेंगे। जिसके लिए मरीजों को अभी तक बरेली और लखनऊ जाना पड़ता था। यह भी बताया गया है कि यहां दिल के मरीजों का इलाज तो होगा ही साथ ही दिल से जुड़ी सभी जांच और स्टैंन डालने की भी सुविधा मिल सकेगी। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि यहां आने वाले मरीजों के साथ उनका स्टाफ परिवार की तरह बातचीत करेगा और हर घंटे मरीज के परिजनों को इलाज और हालात में सुधार के बारे में बताया जाएगा। ताकि मरीज संतुष्ट हो सके। पूरा अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर