बरेली। वैज्ञानिक खेती से देश बदल रहा है। पहले की सरकारों में गोष्ठियों में मंत्री नही जाते थे। आज मोदी और योगी की सरकार मे हर जिले मे विभाग के मंत्री खुद दौड़ रहे हैं। 2017 के बाद काफी बदलाव आया है। फसलों का उत्पादन तेजी से बढ़ा है। किसान खेत के किसी हिस्से को न छोड़े, कृषि के साथ बागवानी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन पर भी ध्यान दें। यह बातें सोमवार को आयोजित बरेली-मुरादाबाद मंडल की संयुक्त खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कही। जीआईसी आडिटोरियम में बरेली मुरादाबाद मंडल की संयुक्त खरीफ उत्पादकता गोष्ठी में योगी सरकार के कृषि मंत्री ने कहा कि 2014 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी और 2017 के बाद से मुख्यमंत्री योगी किसानों की स्थिति बेहतर करने में जुटे हैं। उन्होंने गोष्ठी में दलहन, तिलहन फसलों और मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि पिछले आठ वर्षों में खाद्यान्न उत्पादन में बढ़ोत्तरी हुई है। वर्तमान वर्ष में पूरे प्रदेश में लगभग 85 प्रतिशत गन्ना भुगतान किया जा चुका है। बरेली मंडल की 10 चीनी मिले शत-प्रतिशत भुगतान कर चुकी हैं। मंत्री ने जिन जिलों की फसल उत्पादकता कम है. उनके कारण जानने के मंडालयुक्त, डीएम और सीडीओ को निर्देश दिए। किसानों से उँचा की खेती करने का आह्वान करते हुए कहा कि यह अत्यंत कम लागत वाली कृषि है जो आय के साथ भूमि के स्वास्थ्य को भी उत्तम बनायेगी। कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि किसान भी एक तरह से व्यपारी है। वह अच्छी खेती करना चाहता है। किसानों को बिजली का बिल नही देना पड़ रहा है, लेकिन किसान सोलर प्लांट लगाने पर ध्यान दें। इस पर सरकार 25 साल तक गारंटी दे रही है। सोलर प्लांट को किसी भी कोने में लगाया जा सकता है। सोलर प्लांट लगाने में सरकार पूरी मदद करेगी। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी कुंवर महराज सिंह, मंडलायुक्त बरेली सौम्या अग्रवाल, मंडलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह, डीएम बरेली अविनाश सिंह, जिला कृषि अधिकारी बरेली ऋतुषा तिवारी, पीलीभीत से नरेंद्र पाल, शाहजहांपुर से विकास किशोर, बदायूं से दुर्गेश, संयुक्त कृषि निदेशक राजेश कुमार, बरेली के डीडी कृषि अभिनंदन सिंह बदायूं के मनोज कुमार, पीलीभीत के राममिलन, शाहजहांपुर के धौरेद्र सिंह के अलावा बरेली और मुरादाबाद मंडलों के तमाम विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव