बरेली। शहर के सरायखाम में गुरुवार की सुबह कुर्सी के गोदाम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की तीन गाड़ियों ने एक घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक लाखों रुपए की कुर्सियां जलकर खाक हो चुकी थी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। माना जा रहा है कि जिला अस्पताल में जल रहे कूड़े की चिंगारी से आग लगी है। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है। कोतवाली थाना क्षेत्र के आजमनगर निवासी मोईन की कुमार टॉकीज पर प्लास्टिक की कुर्सियों की दुकान है। मोईन ने बताया कि सरायखाम में उन्होंने कुर्सियों का गोदाम बना रखा है। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे लोगों ने गोदाम से धुआं निकलता हुआ देखा तो उनको सूचना दी। मौके पर पहुंचे मोईन ने देखा गोदाम पूरी तरह आग की चपेट में आ चुका था। इस दौरान सूचना पर दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग को धधकता देख एक और गाड़ी मौके पर बुला ली गई करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक प्लास्टिक की सारी कुर्सियां जलकर खाक हो चुकी थी। मोईन बताया कि उनका कई लाख रुपए का नुकसान हुआ है दमकल विभाग की जांच में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। कोतवाली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव