बरेली। कुर्मी क्षत्रिय सभा के रविवार को ब्रह्मपुरा स्थित सरदार पटेल स्मारक छात्रावास में 17वां स्वजातीय परिचय सम्मेलन और सामूहिक विवाह में 21 जोड़ों का दहेज रहित विवाह कराया गया। इस अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय सभा बरेली की वैवाहिक परिचायिका का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार रहे। नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य और सभा के अध्यक्ष एड. केपी सेन गंगवार की अगुवाई में विवाह कार्यक्रम शुरू हुआ। अखिल विश्व गायत्री परिवार के मुख्य पुरोहित की टीम ने वैदिक रीतियों के अनुसार छात्रावास में बनीं वेदियों पर सभी कार्यक्रम आयोजित कराए। नवविवाहित जोड़ों को सासंद, विधायक आदि ने आशीर्वाद दिया और उपहार प्रदान किए। अर्बन कॉ-आपरेटिव बैंक की अध्यक्ष श्रुति गंगवार, प्रो. सीबी सिंह, पूर्व विधायक छोटे लाल गंगवार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीएल गंगवार, श्याम सिंह राठौर, जिला पंचायत प्रतिनिधि प्रशांत पटेल, मनोहर सिंह पटेल, पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार, जेएस गंगवार, प्रेम शंकर गंगवार, छत्रपाल सिंह गंगवार, राजेश गंगवार, डॉ. उग्रसेन गंगवार, कृष्ण पाल सिंह, अमित गंगवार, खेमेंद्र पाल, वीरेश गंगवार, शक्ति सिंह राठौर, तेजपाल गंगवार, भद्रपाल गंगवार, रघुवीर सिंह गंगवार आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव