बरेली। कुर्मी क्षत्रिय सभा बरेली का द्विवार्षिक कार्यकारिणी का चुनाव जिला पंचायत अध्यक्ष रहे ऐबरन कुमार गंगवार के निर्देशन में संपन्न हुआ। जिसमें एड. केपी सेन गंगवार को अध्यक्ष और पूर्व प्रवक्ता रहे आरसी लाल गंगवार को महामंत्री चुना गया। चुनाव अधिकारी ऐबरन कुमार गंगवार ने विश्वास जताया कि नव निर्वाचित कार्यकारिणी समाज मे नई ऊर्जा के साथ अपने स्वजनों को जोड़ने का कार्य करेगी। कार्यकारिणी के चयन मे रघुवीर सिंह गंगवार, प्रेमशंकर गंगवार, छत्रपाल सिंह गंगवार को उपाध्यक्ष, रामअवतार गंगवार, मूलचंद गंगवार को महामंत्री, आलोक गंगवार कोषाध्यक्ष, मनोज बाबू गंगवार ऑडिटर, अरविंद पटेल को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। इसके साथ ही नरेंद्र पाल सिंह गंगवार, विद्या राम गंगवार, ओमकार गंगवार, मुनेन्द्र सिंह गंगवार, राजेश गंगवार, उग्रसेन गंगवार, युद्धिष्टर प्रसाद गंगवार, कमल गंगवार, राहुल यदुवंशी, मृदुला गंगवार, कृष्णपाल सिंह और अमित गंगवार को कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे चुना गया। चुनाव उपरान्त समस्त कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।।
बरेली से कपिल यादव