बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा के युवा शाखा बरेली के जिलाध्यक्ष आकाश गंगवार बने। अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा ने संगठन के प्रति निष्ठा एवं लगन को देखते हुए रूहेलखण्ड मण्डल के प्रभारी हरीश कुमार गंगवार ने निवासी कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के आकाश गंगवार पुत्र हरीश कुमार गंगवार कातिब को अखिल भारतीय कुर्मि क्षत्रिय महासभा’ की युवा शाखा बरेली का ‘जिलाध्यक्ष’ मनोनीत किया है। आकाश गंगवार ने बताया कि संगठन जो जिस अपेक्षा से पद दिया है उसके अनुरूप जिले के प्रत्येक ब्लाक व नगर को समाहित करते हुए नवीन युवा जिला कार्यकारिणी का गठन कर समाज सेवा का कार्य करेंगे। कस्बे के भाजपा मण्डल अध्यक्ष कुलवीर सिंह संजीव शर्मा, बंटू चौधरी, सौरभ पाठक, संजीव सिंह, धीरेन्द्र सिंह, डॉ जगमोहन कुशवाहा, मेहंदी हशन सहित तमाम लोगों ने बधाई दी।।
बरेली से कपिल यादव