कुमुद जयंती पर 75 कवि एवं समाजसेवी कुमुद सम्मान से किया सम्मानित

बरेली। साहित्यकार ज्ञान स्वरूप कुमुद स्मृति सम्मान समिति के तत्वावधान मे रोटरी भवन मे सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन कुमुद जयंती पर साहित्य चेतना दिवस के रूप मे  मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह रहे। विशिष्ट अतिथिगण बरेली बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार श्रीवास्तव एवं सचिव वीपी ध्यानी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार आचार्य देवेंद्र देव ने की। संचालन कवि रोहित राकेश ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे व कुमुद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। वंदना खटीमा से आए कवि राम रतन रतन यादव ने प्रस्तुत की। हास्य कवि निर्मल सक्सेना (कासगंज) वरिष्ठ शायर जीतेश राज नक़्श (पीलीभीत), को साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए कुमुद साहित्य सम्मान प्रदान किया। आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, वीपी ध्यानी, वरिष्ठ साहित्यकार एवं कार्यक्रम अध्यक्ष आचार्य देवेंद्र देव व रोहित राकेश को संस्था के संस्थापक एवं कार्यक्रम आयोजक एडवोकेट उपमेंद्र सक्सेना एवं संस्था अध्यक्ष करुणानिधि गुप्ता ने उत्तरीय, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर कुमुद सम्मान से अलंकृत किया। समारोह मे 75 कवियों एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। आमंत्रित कवियों मे निर्मल सक्सेना एवं  जीतेश राज नक़्श जी ने अपने काव्य पाठ से सभी का दिल जीत लिया और खूब वाहवाही लूटी। धमाकेदार प्रस्तुति से देर रात तक समां बांधे रखा। मुख्य अतिथि डॉ. सत्येंद्र सिंह ने कहा कि हिंदी साहित्य के क्षेत्र मे कुमुद जी द्वारा जो कार्य किए गए वह अत्यंत सराहनीय है। इस अवसर पर रणधीर प्रसाद गौड़ धीर, डॉ महेश मधुकर, निर्भय सक्सेना, पवन कालरा, रमन सक्सेना, अभय भटनागर, क्षितिज यादव, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, वेद प्रकाश कातिब, संजय वर्मा, सत्यपाल सिंह सजग, रामरतन यादव, अनुज कांत सक्सेना, गणेश पथिक, अनुराग श्रीवास्तव, अमित बिंदु, राजेंद्र श्रीमाली, डॉ. रंजन विशद, दीपांकर गुप्त, राम प्रकाश सिंह ओज, सुलीला रानी, पूनम, प्रीती सक्सेना, दीपांशी रमेश गौतम, रजनीश सक्सेना, राकेश सक्सेना, इंद्रदेव त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे संस्थापक सचिव उपमेन्द्र सक्सेना एड ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *