बरेली। कुतुबखाना के व्यापारियों ने एडीजी से मुलाकात करके जाम की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। जिस पर एडीजी ने जल्द ही ट्रैफिक व्यवस्था सही कराने का आश्वासन दिया है। व्यापारियों ने कहा कि यातायात व्यवस्था सही करने के लिए कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन कुतुबखाना से कोहाड़ापीर तक जाम की समस्या कम नहीं हो रही है। व्यापारियों ने एडीजी से मांग की है कि अगर कोई सड़क पर कब्जा कर रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। कुतुबखाना पर ओवरब्रिज बनने के प्रस्ताव के बाद से ही लगातार स्थानीय व्यापारी विरोध कर रहे हैं। व्यापरियों की मांग है कि ओवरब्रिज की जगह अधिकारियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए अंडरपास का निर्माण कराना चाहिए। पुल बनेगा तो सैकड़ों व्यापारी बेरोजगार हो जाएंगे। गुरुवार की शाम को व्यापारी सेवा संघ के पदाधिकारी एडीजी अविनाश चंद्र से मिलने के लिए उनके कार्यालय पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कई बार ज्ञापन देकर अधिकारियों से जाम की समस्या से आवगत करा चुके है पर अब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा और कार नो एंट्री के बाद भी पोस्ट ऑफिस चौपला रोड और खोया मंडी वाली गली से बाजार में आ रहे है। इसी के चलते कुतुबखाना बाजार में जाम लगता है। साथ ही चुन्ना मियां का मंदिर रोड और बिहारीपुर ढाल रोड पर ठेले वालों का बेतरतीब सड़क पर जगह जगह खड़े होने से जाम लगता है। वहीं जो व्यापारी अतिक्रमण कर रहे है, उनके चालान किए जाए। कोहाड़ापीर और कुतुबखाना चौकी पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई जाए। एडीजी ने जल्द ही उनके सुझावों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर नदीम शमसी, दीपक अग्रवाल, लोकेश कालरा, प्रिंस सोढी, परमजीत सिंह, प्रब्जोत्त, सोनू सिंह, राकेश सिंह, पंकज बिग, मनीष चंडोक समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव