बरेली। कुतुबखाना बाजार में लगने वाले जाम को लेकर सरकार ओवरब्रिज बनाने की तैयारी में है। इस ओवरब्रिज का व्यापारी लगातार विरोध करते आ रहे है। व्यापारी यहां अंडरपास बनाने के पक्ष में हैं। लेकिन व्यापारी इसके पक्ष में बिल्कुल भी खड़े नहीं दिखाई दे रहे हैं। दिन भर जाम से जूझने वाला कुतुबखाने पर व्यापारियों की वजह से भी जाम लग रहा है। जहां एक ओर व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण कर रोड घेर रखी है। वही दूसरी ओर व्यापारी दिन मे सामान की लोडिंग और अनलोडिंग भी करा रहे है। जिस वजह से यहां हर समय जाम लगा रहता है। अगर व्यापारी चाहे तो यहां पर काफी हद तक लोगों को जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। कुतुबखाना मार्केट में सिर्फ बरेली से ही नहीं बल्कि बरेली के आसपास के जिलों से भी लोग भारी संख्या में शॉपिंग करने पहुंचते है। ऐसे मे करीब डेढ़ किलोमीटर में फैले इस बाजार से खरीदारों को न सिर्फ जाम के जाम से जूझना पड़ता है, बल्कि यहां से निकलने वाले राहगीरों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ती है। जिसको लेकर हाल में ही जिला प्रशासन की ओर से कुतुबखाना बाजार पर ओवरब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया। जिसका बजट भी पास हो चुका है। कुतुबखाना बाजार पर ओवरब्रिज बनाने के विरोध मे यहां के व्यापारी पूरी तरह से एकजुट हो गए है। व्यापारी वर्ग लगातार अपना व्यापार ठप होने का हवाला देकर ओवरब्रिज का कड़ा विरोध कर रहा है। लेकिन व्यापारी अपनी गलती से लगने वाले जाम से निजात दिलाने के पक्ष में बिल्कुल भी दिखाई नहीं दे रहे हैं। दिनभर व्यापारियों की दुकान से सामान रिक्शे और खेलों पर लोड और अनलोड होता रहता है। इस वजह से ज्यादा जाम लगता है। कुतुबखाना बाजार के पास मे ही जिला अस्पताल है। शहर के दूसरे भाग को जोडने करने के लिए भी यह अहम रास्ता है। बाकी के रास्ते में काफी घूमकर जाना पड़ता है। जिला अस्पताल में मरीजों को लाने ले जाने में एम्बुलेंस कर्मियों को हर दिन इस समस्या को झेलना पड़ता है।।
बरेली से कपिल यादव