ग़ाज़ीपुर- ग़ाज़ीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर गांव में कुंए की सफाई में उतरे चार लोगो की गैस के रिसाव के चलते मौत हो गई । पूरे गांव में कोहराम मच गया ।
मामला है ग़ाज़ीपुर के बुढ़नपुर गांव की जहां इंद्रजीत राम अपने घर के सामने पुराने कुंए की सफाई करने उतारा था और उस के पिता कुंए के ऊपर सहयोग कर रहे थे ।
थोड़े ही देर में इंद्रजीत कुंए में बेहोश हो गया पिता रमेश राम ने बेटे इंद्रजीत को बचाने के उद्देश्य से कुंए में उतरे जिस के चलते दोनो की मौत हो गई ।
दादा रमेश और पिता इंद्रजीत को बचाने उस का भी बेटा पंकज और गांव का एक और ग्रामीण मनोज भी कुंए में उतारा परंतु बचाने के बदले कुंए में दोनों बेहोश हो गए ।
बताया जा रहा है कि पुराने कुंए में पुवाल भरा हुआ था और वह सड़ गया था जिस के चलते कुंए से जहरीली गैस निकल रहा था ।
सूचना मिलते ही फायर कर्मियों ने पहुंच चारो शव को कुंए से निकला जिसमें तीन की मौत हो गई जब कि एक मनोज राम की सांसें चल रही थी जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते मे उस की भी मौत हो गई ।
मौके पर पहुंच आला अधिकारियों ने आपदा राहत कोष से पांच लाख मुवावजा देने की बात कही है ।
गाज़ीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट