*मिल प्रबंधन को वैगास व अन्य साफ-सफाई को व्यवस्थित करने के दिए निर्देश-जिलाधिकारी
बरेली । जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के साथ सेमी खेड़ा स्थित किसान सहकारी चीनी मिल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने चीनी मिल को क्रियाशील पाया। जिलाधिकारी ने मिल प्रबंधन को वैगास की व्यवस्था व साफ-सफाई को बनाये रखने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गन्ना किसानों को मिल परिसर में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी तकनीकी खराबी के कारण चीनी मिल सत्र के मध्य में बंद ना हो। इसके लिए समय-समय पर चीनी मिल की मशीनों आदि का परीक्षण करते रहें और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें।