झारखण्ड /गढ़वा – किसान संघर्ष मोर्चा की जिला कार्यालय में बैठक रविवार को पुष्प रंजन (केंद्रीय संयोजक ,किसान संघर्ष मोर्चा ) की अध्यक्षता में हुई । जिसमें गढ़वा जिला के विभिन्न प्रखंडों से किसानों ने भाग लिया । बैठक में आए किसानो ने अपनी समस्या रखें । किसान ओंकार यादव ने कहां की उर्वरक निर्धारित मूल्य से अधिक लेकर किसान को दिए जा रहे हैं , इस पर किसी भी प्रकार का कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा है । किसान रघुवीर सिंह ने कहा कि जंगली जानवर से खेती बचाना मुश्किल हो गया है प्रखंड में कोई सुनने वाला नहीं । किसान अजय रजवार ने कहा कि सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग किसानों को नहीं दिया जा रहा है बल्कि उर्वरक निर्धारित मूल्य से 200 से 300 अधिक मूल्य लेकर दुकानदार दे रहे हैं । बैठक के अंत में केंद्रीय संयोजक पुष्प रंजन ने कहा कि किसानों की समस्या के समाधान के लिए बहुत जल्द किसान हेल्प नंबर दिया जाएगा । जिस नंबर पर किसान फोन कर अपनी समस्या बताएंगे और किसान संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता किसानों की समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे । उर्वरक का कालाबाजारी निश्चित रूप से प्रशासनिक लापरवाही है कई बार पदाधिकारियों से बात कर करने के बाद भी अभी तक एक भी लोगों पर कार्रवाई नहीं किया गया । बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए , जिसमें अबिलंब प्रखंड कमेटी का विस्तार व किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने का निर्णय लिया गया । बैठक में किसान ओम प्रकाश मेहता गुड्डू चंद्रवंशी छोटू दुबे मुकेश कुमार मनोज चौधरी प्रमोद कुमार शशि भूषण मेहता रघुवीर सिंह मनोज बैठा सत्यम कुमार मेहता अजय रजवार राज मोहन यादव ओमकार यादव राजेंद्र प्रसाद महतो ओम प्रकाश गुप्ता उपस्थित थे।
– गढ़वा जिला से मुकेश कुमार मेहता