बरेली। विकास भवन सभागार मे बुधवार को किसान दिवस मे किसानों ने सीडीओ देवयानी के समक्ष करोडों का लंबित गन्ना भुगतान, बिजली और विकास कार्य समेत अन्य मुद्दे उठाए। सीडीओ ने अधिकारियों से शिकायतों के जल्द निस्तारण के आदेश दिए। बैठक में सबसे पहले भाकियू के जिला उपाध्यक्ष कुलवीर सिंह राठी ने बताया कि तहसील-बहेड़ी स्थित केसर शुगर मिल पर किसानों का पिछले वर्ष 2024-25 का गन्ना भुगतान लगभग 147 करोड़ रुपये है। आंवला के रहदुईया के किसान प्रताप सिंह ने विकास खंड मझगवां में मनरेगा के अन्तर्गत वर्ष 2020 से अब तक कोई कार्य न कराने की शिकायत की। इस पर सीडीओ ने संबंधित अधिकारी को निरीक्षण कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। बहेड़ी के किसान सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गांव जश्नपुर में एक मोहल्ले मे एक भी बिजली पोल नहीं है और लोगों को विद्युत आपूर्ति में परेशानी हो रही है। सीडीओ ने बहेड़ी के एक्सईएन को निर्देशित किया कि शिकायत का निस्तारण कर इसकी रिपोर्ट दें। किसानों की शिकायतें सुनने के बाद कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. रंजीत सिंह ने कृषि से संबंधित फसल को सर्दी से बचाने के लिए फसल मे समय पानी लगाते रहने क और आम के बागों में पानी न लगाने के बारे मे बताया। उन्होंने किसानों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी। सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह किसान दिवस मे प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किसानों से स्वयं बात कर करेंगे और अगले किसान दिवस मे सबसे पहले पुरानी शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करने के बाद अग्रिम कार्रवाई आरंभ की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव
