बरेली। विकास भवन सभागार में बुधवार को सीडीओ देवयानी की अध्यक्षता मे किसान दिवस का आयोजन हुआ। इसमें किसानों ने खाद न मिलने और गन्ना भुगतान न होने की शिकायतें कीं। सीडीओ ने किसानों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिये। जिला कृषि अधिकारी ने विगत माह के किसान दिवसों में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की बिंदुवार रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान तहसील बहेड़ी स्थित केसर शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान लंबित होने पर जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित कर जल्द भुगतान जारी करने को कहा गया। वही नवाबगंज के गांव पंडरी से आए किसान छेदालाल गंगवार ने बताया कि उनके क्षेत्र मे छुट्टा पशुओं की संख्या काफी है। जिससे फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। सीडीओ ने कहा कि वर्तमान में जो पशु आश्रय बने हैं उनमें पशुओं की संख्या काफी बढ़ गई है। नए पशु आश्रय बनाए जा रहे हैं, जिससे पशुओं की संख्या घटेगी। किसान चौधरी सोमवीर सिंह ने बताया कि सहकारी सोसाइटी से यूरिया और डीएपी खाद की किल्लत बनी हुई है। पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं होने से किसानों को इंतजार करना पड़ रहा है। खाद के साथ में किसानों को जिंक, जायम आदि उत्पाद जबरन टैग करके दिये जा रहे है। भारतीय किसान यूनियन (शंकर) के अध्यक्ष प्रताप सिंह ने पीडब्ल्यूडी से अलीगंज-सिरौली मार्ग को सही कराने का अनुरोध किया। सीडीओ ने संबंधित विभाग को काम पूरा करने के निर्देश दिए। किसानों को कृषि और इससे जुड़े अनुशांगिक विभागों के अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक आरएल सागर ने वर्तमान समय में धान की फसल में लग रहे पत्ता छेदक से बचाव की जानकारी दी। सीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण किसानों से वार्ता कर एवं उनके पास जाकर एक जियो टैग फोटो लें। कुछ समस्याओं का निस्तारण शासन स्तर से किया जाना है, जिसको सभी अधिकारी स्वयं बात कर शीघ्र निस्तारण करें।।
बरेली से कपिल यादव