मीरगंज, बरेली। बुधवार को भाकियू ने तहसील परिसर में निहाल सिंह की अध्यक्षता मे बैठक की। तहसील अध्यक्ष सुधीर कुमार बालियान ने कहा भाकियू ने दिसम्बर माह में भारत बंद के दिन टोल प्लाजा पर एसडीएम को ज्ञापन दिया था। पुलिस ने किसान आंदोलन को दबाने को ज्ञापन देने वाले किसानों के खिलाफ फर्जी एनसीआर दर्ज कर ली। भाकियू किसानों को उत्पीड़न बर्दास्त नहीं करेगी। प्रशासन किसानों पर दर्ज एनसीआर को निरस्त कराए। तहसील महासचिव अरविंद सिंह सोमवंशी ने कहा गन्ना के सट्टा को गन्ना विभाग किसानों से घोषणा पत्र जमा करा रहा है। घोषणा पत्र जमा करने को गन्ना समिति मीरगंज में काउंटर खोला जाए। जिससे किसानों को इधर उधर भटकना न पड़े। पंचायत में पांच वर्षों से अधूरी पड़ी सिंधौली की आईटीआई का मामला किसानों ने जोरशोर से उठाया। किसानों ने कहा आईटीआई मीरगंज के क्लास सीबीगंज में चल रही हैं। अधूरी बिल्डिंग पूरी कराकर सिंधौली की आईटीआई को चालू किया जाए। पंचायत के बाद किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। पंचायत में राकेश कुमार, रूप किशोर, रामसहाय, चौधरी हरपाल सिंह, वशीर खां, नईम खां, आरिफ खां, शाहवेज व भूपराम आदि शामिल हुए।।
बरेली से कपिल यादव