बरेली। शनिवार को जिला सहकारी बैंक की सामान्य निकाय की 41वीं वार्षिक बैठक अर्बन कोऑपरेटिव बैंक सभागार में हुई। मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि ग्रामीण और कृषि अर्थव्यवस्था को यह बैंक गति दे रहे हैं। सभी सहकारी बैंकों में कार्य हाइटेक तरीके से हो रहे हैं। गांव-गांव लोगों माइक्रो एटीएम की सुविधाएं मिल रही हैं। ऐसे में जिले की समस्त जिला सहकारी बैंक किसानों के लिए हितकारी साबित होती दिख रही है। राजस्व मंत्री छत्रपाल गंगवार ने कहा कि बरेली के सहकारी बैंक को प्रदेश के सबसे अच्छे बैकों मे माना है। बैंक ऑडिट के मामले में बेहत साबित हुई है। आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि सहकारिता का मतलब होता है एक अनेक के लिए और अनेक एक के लिए। यह विभाग उसी तरह अपना काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बैंक से जुड़े किसानों को बैंक के अधिकारियों को बेहतर सुविधाएं देनी चाहिए। बैंक के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गंगवार वीरू ने वर्ष 2020 और 2021 की प्रगति रिपोर्ट लोगों के सामने रखी। साथ ही वर्ष 2021-22 की कार्य योजना भी प्रस्तुत की। बैंक अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2020-21 की तुलना में अंश पूंजी में 28.94 लाख रुपये की वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि बैंक को कुल लाभ 6.13 लाख रुपये हुआ है। वहीं, संकलित लाभ 115.44 लाख रुपये रहा। वसूली में भी 4.15 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बैंक का एनपीए तो 17.77 प्रतशित था वह भी कम होकर नेट एनपीए 9.57 प्रतिशत रह गया। संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता ने कहा कि बैंक द्वारा नाबार्ड की सहायता से माइक्रो एटीएम क्रय कर जिलेवासियों को उनके घर पर ही नकद भुगतान की सुविधा प्रदान की जा रही है। अब 76 हजार लोगों को 3492 लाख रूपये की नकद आहरण की सुविधा से लाभान्वित किया जा चुका है। एटीएम पासबुक, आरटीजीएस के अतिरिक्त बैंक से संबंद्व पैक्स के माध्यम से घर पर ही बिजली बिल आदि की सुविधाएं दी जा रही हैं। जिपं अध्यक्ष रश्मि पटेल, शहर विधायक डा. अरुण कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन अरोरा, गुलशन आनंद, वीरपाल सिंह, चक्रवीर सिंह, श्रीपाल कश्यप आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव