सम्भल- सम्भल के ग्राम हिसाम पुर में भारतीय किसान यूनियन (असली अराजनीतिक) के किसानों ने एक ग्राम पंचायत को संबोधित करते हुए तहसील उपाध्यक्ष ने कहा कि संभल जनपद में आलू व सरसों की फसल ओले पड़ने के कारण खराब हो चुकी है इसलिए सरकार तुरंत किसानों को मुआवजा देने की घोषणा करें पंचायत में किसानों द्वारा 19/12/2019 को संभल तहसील का घेराव करने के लिए क्षेत्रवार कमेटिया गठित की गई हैं पंचायत को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अशरफ अली ने कहा की किसान तो पहले से ही बर्बाद है बाकी कसर ओलों ने पूरी कर दी अता किसान के सामने बहुत ही विकराल स्थिति है इसलिए खराब फसल के मुआवजे के लिए घेराव करेंगे और ऐतिहासिक आंदोलन करेंगे अध्यक्षता मनाजिर व संचालन जावेद ने किया पंचायत में मुख्य रूप से हाजी महबूब मुनाजिर जावेद असलम जमील काशीराम दीपक शर्मा प्रकाश आदि उपस्थित रहे
सम्भल से अन्तिम विकल्प की रिपोर्ट