बरेली। एक किशोर को उसके अन्य नाबालिग दोस्त न्यू ईयर पार्टी के बहाने घर से बाइक पर बैठाकर ले गए और सुनसान इलाके मे नग्न करके मारपीट के बाद वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस मामले में कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दो नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार लिया है। कैंट क्षेत्र मे रहने वाली महिला का कहना है कि 31 दिसंबर की रात उनका 16 वर्षीय बेटा घर के बाहर टहल रहा था। इसी दौरान मठ लक्ष्मीपुर निवासी वासु समेत दूसरे मोहल्ले में रहने वाले पांच लड़के वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश के चलते उसे जबरन बाइक पर बैठाकर सदर बाजार के पीछे ले गए। वहां आरोपियों ने गालीगलौज कर उनके बेटे को नग्न करके पीटा और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस का कहना है कि पीड़ित और आरोपी दोस्त हैं। सभी न्यू ईयर की पार्टी के नाम पर घर से गए थे। महिला का कहना है कि उनका बेटा आरोपियों के हाथ जोड़कर ऐसा न करने की गुहार लगाता रहा। मगर आरोपियों ने तमंचे की नाल उसके मुंह में डाल दी और गोली मारने की धमकी दी। वीडियो वायरल होने पर गुरुवार रात उन्होंने थाना कैंट में शिकायत की। कैंट इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि इस घटना में पीड़ित और हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास है। पीड़ित कुछ समय पहले 13 साल की लड़की को भगाकर ले गया और रेप किया। इस मामले में कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटा है। पीटने वाले एक आरोपी ने कुछ दिन पहले कचहरी पर अधिवक्ता राजाराम सोलंकी पर गोली चलाई थी। उस पर पांच मुकदमे दर्ज हैं। अन्य दोनों आरोपियों पर भी चोरी व लूट के दो-तीन मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव
