बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र की किशोरी के साथ पड़ोसी युवक ने अश्लीलता की। उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची बड़ी बहन ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ भी अश्लील हरकते की। शोर मचाने पर आरोपी फरार हो गया। पीड़िता ने मामले में शिकायत पुलिस से की। आरोप है कि पुलिस कार्रवाई की वजाय पीड़िता पर फैसले का दबाव बना रही है। इसके चलते पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत की। शहर के संजयनगर निवासी पीड़ित किशोरी की बहन ने एसएसपी को शिकायत करते हुए बताया कि 13 जून को पिता काम पर गए थे। वह अपनी मां के साथ पड़ोस में मामा के घर गई हुई थी। घर पर नाबालिग 14 वर्षीय बहन अकेली थी। मां को मामा के घर छोड़कर वह करीब दोपहर दो बजे घर पर आई। देखा छोटी बहन के साथ पड़ोस में रहने वाला आरोपी फोल्डिंग पर अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। बहन चीख रही थी। उसने बहन को बचाया। इस बीच आरोपी उसके साथ भी अश्लीलता करते हुए बोला बहन को बचा लिया पर तू नही बचेगी और वहां से भाग गया। आरोप है कि मामले की शिकायत मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज से की मगर कोई सुनवाई नही हुई। कार्रवाई की बजाय पीड़िता पर ही फैसला का दबाव बनाने लगे। नही मानने पर पीड़िता के पिता को झूठे मुकदमे मे फंसाकर जेल भेजने की धमकी देने लगे।।
बरेली से कपिल यादव