बरेली। जनपद के किला उपकेंद्र मे दारू पार्टी होने का वीडियो सोशल मीडिया में गुरुवार को वायरल हुआ। वायरल वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है। वीडियो मे कई कर्मचारी एक मेज पर रखी ग्लासों मे भरी दारू व पानी रखे होने के साथ उसके पास खड़े दिख रहे है। वायरल वीडियो की जानकारी होने पर मुख्य अभियंता ज्ञान प्रकाश ने प्रकरण मे जांच के निर्देश दिए है। बिजली निगम मे भ्रष्टाचार जहां कम होने का नाम नही ले रहा है। वही सोशल मीडिया मे वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे है। गुरुवार को वायरल हुए वीडियो में कई कर्मचारी शराब पार्टी में दिख रहे है। हालांकि खुसरो मेल अखबार किसी भी वायरल वीडियो की पुष्टी नही करता है। आपको बता दें कि बुधवार को गंगा स्नान के चलते अवकाश घोषित था। इस दौरान कामर्शियल टू के एक संविदा कर्मचारी ने अन्य कर्मचारियों के साथ किला उपकेंद्र में दारू पार्टी शुरू कर दी। इस वीडियो में चार से पांच कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं। वीडियो मे दिखाई दे रहे कर्मचारियों का सरकारी कर्मचारी श्याम सुंदर, कार्मशियल टू के संविदा कर्मचारी विशाल सक्सेना, 11 केवी के संविदा कर्मचारी विजय पाल और सुनील बताया जा रहा है। इस मामले मे अधीक्षण अभियंता नगर ब्रह्मापाल ने बताया कि सोशल मीडिया मे वीडियो वायरल की जानकारी मिली है।।
बरेली से कपिल यादव
