बरेली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू होते ही तस्करो ने भी कमर कस ली है। वे अपने-अपने क्षेत्रों मे तस्करी करने में जुट गए है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को 40 शराब की बोतल और 100 पौव्वे अमिश्रित शराब के साथ पकड़ लिया है। गुरुवार की दोपहर किला पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि बाइक सवार दो युवक किला क्षेत्र मे अवैध शराब की डिलीवरी करने आ रहे है।सूचना मिलने पर पुलिस ने मिनी बाईपास पर घेराबंदी कर दी। पुलिस ने संदिग्ध लगने पर बाइक सवार दो लोगों को पकड़ लिया। जब उनकी और सामान की तलाशी ली गई तो पुलिस को प्लास्टिक के कट्टे में 40 बोतल शराब और 100 पौव्वे अमिश्रित शराब मिली। पुलिस दोनों को लेकर थाने पहुंची और पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि अपना नाम मनोज कुमार निवासी गांव टिटौली, अरविंद कुमार निवासी अगरास थाना फतेहगंज पश्चिमी है। आरोपी प्रधानी चुनाव में शराब के आर्डर लेकर सप्लाई करते हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव