बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे किराये के मकान मे रह रही शाहजहांपुर की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालकिन ने सोमवार की सुबह उसका शव कमरे मे फंदे से लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियोग्राफी कराते हुए दरवाजा तोड़ कर शव पोस्टमार्टम को भेजा। मौके से छात्रा का मोबाइल फोन बरामद हुआ है। इसमे फिंगर लाक लगा है। पुलिस उसे खुलवाने का प्रयास कर रही है। थाना क्षेत्र के सम्राट अशोक नगर मे शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद के गांव पुरैना निवासी शिवानी राठौर (24) पिछले छह साल से यहां पर किराये पर रह कर पढ़ाई कर रही थी। वह बीएससी पास कर चुकी थी और इन दिनों एसएससी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग कर रही थी। सम्राट अशोक नगर कॉलोनी निवासी सुमनलता पत्नी चेतन प्रकाश ने रविवार की देर रात मे पुलिस को सूचना दी कि उनके घर मे किराये पर 24 वर्षीय शिवानी राठौर रहती थी। जो रोजाना सुबह उठ जाती थी लेकिन पिछले दो दिनों से उसका कमरा खुला नही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खिड़की से देखा तो वह फंदे पर लटकी हुई थी। पुलिस ने फौरन फील्ड यूनिट को बुला कर वीडियोग्राफी कराते हुए दरवाजा तोड़कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार मृतका के मोबाइल फोन की हर एप्लीकेशन में फिंगर या स्क्रीन लॉक लगा है इसलिए फोन खुल नही पाया है। ऐसा लग रहा है कि छात्रा ने शनिवार को आत्महत्या की है। उस समय की व्हाट्सएप कॉल का नोटिफिकेशन दिख रहा था। शिवानी के पिता खेती-बाड़ी करते है। उसका एक भाई है जो किसी दूसरे शहर मे रहकर तैयारी कर रहा है। शिवानी भी बीएससी के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वही जलालाबाद थाना क्षेत्र की गांव पुरैना निवासी यदुनाथ ने बताया कि उनकी बेटी शिवानी एसएससी की कोचिंग कर रही थी। यहां पर किराये के मकान मे रहती थी। उनका आरोप है कि रविवार रात मे मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी थी लेकिन पुलिस ने बेटी के शव के बारे मे कोई जानकारी नही दी। सूचना मिलने पर यहां पहुंचने पर उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। परिजनों का कहना है कि मामले मे जल्द ही अधिकारियों से शिकायत करेंगे। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। साथ ही हत्या की आशंका जताई है।।
बरेली से कपिल यादव
