बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रविवार को क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के दो छात्रों ने एक करोड़ के लिए दो बाहरी साथियों की मदद से एमबीबीएस तीसरे वर्ष के विद्यार्थी गौरव का अपरहण कर लिया। आरोपी उसको कार मे डाल कर ले गए। छात्र के देर रात तक हॉस्टल मे न पहुंचने पर खलबली मच गई। कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई तो आरोपी उसे छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों और कार मालिक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली हाईवे पर स्थित मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस तीसरे वर्ष के छात्र गौरव के अकाउंट में एक करोड़ का कैश होने की चर्चा थी। इस पर उसकी क्लास के दो छात्रों ने बाहर के दो लोगों के साथ मिलकर रविवार को घूमने का बहाना कर उसे कार में बैठाया और अगवा कर ले गए। कार को जंगल में ले जाकर उसको डरा धमकाकर खाते से पैसे निकालने को दबाव बनाया। चेक करने पर उसके खाते में एक लाख से कम कैश मिला। आरोपियों ने धमकी देकर रुपये निाकलने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। अपहरण करने वालों ने अगले दिन रुपये निकालवाने की योजना बनाई। तीनों छात्र देर रात तक कॉलेज नहीं पहुंचे तो सनसनी फैल गई। कॉलेज प्रशासन की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। उच्चाधिकारियों ने एसओजी और सर्विलांस टीम को छात्रों की तलाश में लगा दिया। पुलिस ने छात्रों के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर उनका पीछा किया। पकड़े जाने के डर से आरोपी गौरव को पिथुपुरा रोड पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने गौरव को ढूंढकर पूछताछ की तो उसने घटना के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी दोनों छात्रों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस कार पंजीकरण नंबर के सहारे मालिक तक पहुंच गई। पुलिस ने कार मालिक को हिरासत में लिया है। कार मालिक ने पुलिस को बताया एक व्यक्ति कार मांग कर ले गया। सीओ हाईवे शिवम आशुतोष सिंह ने बताया पूछताछ चल रही है। पीड़ित ने तहरीर नही दी है। जल्दी पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव
